जौनपुर, जनवरी 20 -- जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी एक महिला को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि एक युवक लगातार मारपीट और फोन पर धमकी देकर पूरे परिवार को दहशत में रखे हुए है। भयभीत परिवार सोमवार को पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाने पहुंचा। गांव निवासी महिला ने एसपी को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर निवासी नीरज निषाद पुत्र रामआसरे निषाद उसकी बेटी के साथ अवैध संबंध बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ब्लैकमेल कर थाने जाने से भी मना करता था। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रामचरित्...