बुलंदशहर, जून 13 -- सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए एक युवती ने थाने को भी नहीं छोड़ा। थाने के गेट पर फिल्मी गाने की धुन पर रील बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से वायरल कर दी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो देख लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में युवती थाने के गेट पर फिल्मी गाने पर नाचती नजर आ रही है। महिला ने मेरा बलम दरोगा होता, थाने के ऊपर सोता गाना लगाकर रील बनाकर वायरल की है। वायरल वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस ने रील बनाने वाली महिला का पता लगा लिया। महिला खानपुर नगर की निवासी है। उधर, थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि महिला ने रील को डिलीट कर दिया है। आगे ऐसा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...