उन्नाव, सितम्बर 10 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बाढ़ पीड़ितों को पहुंचाई जाने वाली राहत सामग्री झाड़ियों में फेंकी जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार सुबह वायरल बो गया, जो चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में बाढ़ पीड़ितों को बांटने के लिए तहसील स्तर से भेजे गए भोजन के लंच पैकेट पानी से निकालकर दिखाए जा रहे हैं। इसके बाद क्षेत्रीय प्रशासन पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर 3.26 सेकंड का वीडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि तहसील प्रशासन से बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री के रूप में मंगलवार शाम भिखारीपुर पतसिया गांव के ग्रामीणों को लंच पैकेट के रूप में राहत सामग्री पहुंचाई गई। मगर क्षेत्रीय जिम्मेदार कर्मी की लापरवाही से ग्रामीणों को लंच...