मेरठ, सितम्बर 2 -- बेसिक शिक्षा कार्यालय में सोमवार को शिक्षक नेता विनीत चपराना ने कार्यालय में जलभराव और कीचड़ वाले पानी में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। मामला स्कूलों में सोमवार को छुट्टी का आदेश देरी से जारी करने को लेकर रहा। विनीत चपराना ने कहा छुट्टी का मैसेज तब जारी हुआ, जब पब्लिक स्कूल व अन्य स्कूलों में बच्चे स्कूल पहुंच गए। जलभराव व कीचड़ में बैठकर विरोध प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो बेसिक शिक्षा कार्यालय में सोमवार का है। बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने छुट्टी में खुलने वाले स्कूलों पर कार्यवाही होगी और अवकाश का मैसेज भी समय पर जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...