प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 29 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के बूढ़ेपुर गांव निवासी लवकुश यादव ने पुलिस को तहरीर दी। वह अपने खेत की जोताई कराकर घर लौटा तो उसकी मां खेत से घास निकाल रही थी। तभी गांव का युवक पहुंचा और कब्जा करने के नीयत से वीडियो बनाने लगा। मां ने वीडियो बनाने से मना किया तो आरोपी गालियां देने लगा। मां के साथ ही उसने विरोध किया तो धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिसमें वह घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। आरोप है कि इसके पहले भी कई बार आरोपी बाहरी आदमी को बुलाकर धमकी दे चुके हैं। पीड़ित लवकुश की तहरीर पर पुलिस ने भागीरथी और उसके दो बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...