दरभंगा, अगस्त 30 -- सिंहवाड़ा। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द बोलने के आरोपित मो. रिजवी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अन्य आरोपितों की पहचान वीडियो फुटेज से करने में जुट गई है। सदर-2 कमतौल एसडीपीओ एसके सुमन ने बताया कि सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में जांच की जा रही है। उधर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने शुक्रवार को मो. रिजवी उर्फ राजा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बता दें कि इस मामले में केवटी के भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार क...