दुमका, जून 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। अब जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में सरकार की ओर से मुहैया कराए जा रहे समाग्री को ससमय वितरण विभाग को करना होगा। इसके निगरानी के लिए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने टीम गठित करते हुए संबंधित पदाधिकारी को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में विडियो कॉल के माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर विडियो कॉन्फ्रेसिंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। गौरतलब हो कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों एवं धातृ महिलाओं के समग्र विकास का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बिन्दु है। इसके माध्यम से बच्चों को पूरक पोषाहार, प्री स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा, टीकाकरण तथा स्वास्थ्य जांच आदि सेवाएं प्रदान की जाती है। आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से संचालित कार्यक्रमों को शत्प्रतिशत लागू करने में सेविका, सहायिका, महि...