उरई, जनवरी 23 -- उरई। कुठौंद थाने में बीती 5 दिसंबर की रात थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की सर्विस पिस्टल से गोली लगने से हुई मौत मामले में मुख्य आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की शुक्रवार को फिर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन पेशी हुई जिसमें अगली तारीख सुनवाई के लिए 5 फरवरी दी गई है। महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ एसओ अरुण कुमार राय की पत्नी मीरा राय ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और उसके बाद से ही आरोपी सिपाही मीनाक्षी शर्मा जेल में बंद चल रही है। 5 दिसंबर की रात कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की सर्विस पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई थी और पिस्टल उनके सीने पर ही रखी हुई मिली थी। घटना के बाद उनके आवास से कोंच कोतवाली में तैनात महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा निवासी ग्राम दांदूपुर थाना फलावदी जिला मेरठ चिल्लाते हुए बाहर...