सोनभद्र, जनवरी 21 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के सीएसआर से बुधवार को स्किल ट्रेनिंग सेंटर पर कैप्टन रोहित परासी ने सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कैप्टन रोहित ने ग्रामीण युवाओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं को विडियो के माध्यम से जागरूक किया। इसमें मुख्य रूप से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में विशेष रूप से जोर दिया। उपस्थिति बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर बनाए गए एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत बच्चों ने राहगीरों को रोक कर गाड़ी में सीट बेल्ट लगाने, दोपहिया वाहनों के लिए हेलमेट, ट्रैफिक नियमों आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही उनके वाहनों पर रिफ्रैक्टिव टेप लगाया। सीएसआर प्रमुख निशा तिर्की ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के लिए जाग...