सहरसा, जुलाई 7 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा विभिन्न छह तरह की योजनाओं तहत जिले में 219868 पेंशनधारी को पेंशन राशि दी जा रही है। ऐसे पेंशनधारी को संभावित 11 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से डीबीटी के माध्यम से सभी के खाते में राशि भेजने की तैयारी को लेकर मोबिलाइजेशन शुरू है। 60 से 80 वर्ष को चार सौ और 80 वर्ष से ऊपर को पांच सौ की जगह अब 11 सौ रूपये मिलेंगे। विभाग द्वारा कार्यक्रम को लेकर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लगातार बैठकें की जा रही है। मोबलाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। सरकार द्वारा चुनावी माहौल में बड़े स्तर कार्यक्रम की योजना बनाई जा रही है। ताकि अधिकाधिक पेंशन लाभुको से जुड़ सके। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला स्तर पर प्रेक्षागृह में प्रभारी मंत्री की...