गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता देश की प्रतिष्ठित कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी वीडियोकान गोरखपुर के धुरियापार में 1100 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। कंपनी की तरफ से गीडा से 50 एकड़ जमीन की मांग की गई है। वीडियोकान के नए प्लांट में एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर से लेकर मोबाइल फोन का निर्माण किया जाएगा। धुरियापार में औद्योगिक कॉरिडोर में अदाणी सीमेंट, कैंपा कोला से लेकर केयान ग्रुप का प्लांट प्रस्तावित है। अब इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वीडियोकॉन अपना विशाल प्लांट स्थापित करने की तैयारी में है। इससे गोरखपुर न केवल पूर्वांचल बल्कि उत्तर भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरेगा। कंपनी ने यहां प्रति वर्ष छह लाख फ्रिज बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। दावा है कि कंपनी इस क्षेत्र में एक...