नगर प्रतिनिधि, जनवरी 23 -- बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में गुरुवार शाम को दो मानव कंकाल मिलने से सनसनी मच गई। दोनों कंकाल मदनपुर वन क्षेत्र में एक पेड़ से लटके हुए पाए गए। इन्हें लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मुसहरी टोला के पश्चिम जंगल से बरामद किए गया। मौके से मिले कपड़े, चप्पल और मोबाइल के आधार पर परिजन ने इनकी पहचान रामपुर मतौरा गांव से लापता प्रेमी युगल के रूप में की है। दोनों बीते 4 महीने से लापता है। इन दोनों की हत्या की गई या फिर आत्महत्या है, यह जांच के बाद पता चलेगा। मृतकों की पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी और उसी गांव के हीरामन यादव के 20 वर्षीय पुत्र अखिलेश यादव के रूप में हुई है। दोनों 16 सितंबर 2025 से लापता थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्र...