आरा, दिसम्बर 24 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में आज गुरुवार से क्रिसमस और नव वर्ष को लेकर अवकाश घोषित हो गया। अब दो जनवरी को विवि और उसके अंतर्गत आने वाले कॉलेज,पीजी विभाग और विवि मुख्यालय खुलेगा। अवकाश से पूर्व बुधवार को विवि के प्रशासनिक कार्यालयों में लंबित फाइलों का निपटारा किया गया। हालांकि लंबी छुट्टी होने के कारण कुछ कार्यालयों के कर्मियों में घर जाने की जल्दी भी रही। बुधवार को कॉलेजों में विद्यार्थियों की भीड़ भी ख़ास नहीं थी। इधर,एक दूसरे को नववर्ष की एडवांस बधाई भी दी। नए वर्ष में होगी आंतरिक परीक्षा नववर्ष में कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुलने पर परीक्षाओं का दौर भी शुरू होगा। पीजी सेमेस्टर वन की आंतरिक और प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होगी।जबकि यूजी सेमेस्टर वन क...