आरा, जनवरी 13 -- दस कॉलेजों की रिपोर्ट संबंधित कमेटी ने सौंपी शेष कॉलेजों को 15 जनवरी तक सौंपनी है रिपोर्ट आरा, निज प्रतिनिधि। शैक्षणिक सत्र 2026-30 में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में संबद्ध डिग्री कॉलेजों की संख्या बढ़ जाएगी। इस बार 18 नये कॉलेजों ने नव संबंधन को लेकर आवेदन किया है। अगर इन कॉलेजों को सरकार से संबंधन की स्वीकृति प्रदान कर दी जाती है, तो संबद्ध डिग्री कॉलेजों की संख्या 82 से अधिक हो जाएगी। मालूम हो कि इस बार संबंधन के लिए 33 कॉलेजों ने शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवेदन किया है। इन कॉलेजों में 18 नये कॉलेज और शेष कॉलेज पुराने हैं। पुराने कॉलेजों ने दीर्घीकरण और स्थाई संबंधन की मान्यता को आवेदन किया है। जिन कॉलेजों ने आवेदन किया है, उनकी जांच को लेकर कमेटी गठित की गई है। कमेटी को 15 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। संब...