भदोही, दिसम्बर 22 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। भदोही प्रीमियर लीग सीजन चार मैच प्रतियोगिता देखने के लिए रविवार को दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मैच प्रतियोगिता 19 सुपर मिंग एवं किंग आफ जौनेपुर के बीच खेला गया। टास जीतकर 19 सुपर किंग टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट पर कुल 162 रन 19 सुपर किंग के बल्लेबाजों ने बनाया। दुर्गाचरण 41 गेदों पर कुल 53 रन बनाए। जौनपुर टीम की तरफ से बालर शिवा मिश्र ने चार ओवर में तीस रन देख तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरे जौनपुर किंग के बल्लेबाज 15 ओवर दो बाल पर 81 रन बनाते हुए आल आउट हो गए। वहीं, 19 सुपर किंग टीम ने 81 रन से मैच जीत लिया। मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शक खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते रहे। इस मौके पर आयोजक अतुल तिवारी, शिवम शुक...