भदोही, नवम्बर 12 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी को प्रदेश सरकार ने एक और बड़ी सौगात सौगात दी है। विभूति नारायण राजकीय इंटरमीडिएट कालेज, ज्ञानपुर में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इस पर कुल चार करोड़ 90 लाख रुपये खर्च होंगे। पहली किस्त दो करोड़ 16 लाख रुपये की जारी करते हुए कार्यदाई संस्था को भी नामित कर दिया गया। बता दें कि इस साल जून एवं अक्तूबर माह में सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में दो बार आए थे। 24 जून को जिला मुख्यालय पर विकास कार्यों की समीक्षा की थी। उस दौरान उनके सामने जनप्रतिनिधियों, सत्ता से जुड़े दल के लोगों के साथ ही अफसरों ने समस्याओं को रखा था। जिस पर उन्होंने सभी को दूर करने की बात कही थी। उसके बाद 11 अक्तूबर को शहर के कारपेट सिटी कारपेट एक्सपो मार्ट में कालीन मेले का शुभारंभ करने आए थे। प्रदेश सरकार ने जिले के खिलाड़...