रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। हत्याकांड से जुड़े कथित नए खुलासों और रिजॉर्ट पर हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सामने आए बयानों के बाद बुधवार को कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने मामले में कथित वीआईपी का नाम उजागर कर कार्रवाई की मांग की। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर के डीडी चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि उर्मिला सनावर द्वारा हत्याकांड को लेकर नए खुलासे किए गए हैं, जिसमें रिजॉर्ट पर बुलडोजर कार्रवाई एक विधायक के इशारे पर किए जाने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी सं...