मथुरा, जनवरी 25 -- छटीकरा। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा आगमन को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। वीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस मथुरा के एसपी मनोज यादव स्वयं मौके पर डटे रहे। छटीकरा चौराहे पर वीआईपी मूवमेंट और आम यातायात के दबाव से जाम की स्थिति बन गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज यादव मौके पर पहुंचे और स्वयं वाहनों का जाम खुलवाया। उन्होंने यातायात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर ट्रैफिक को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़वाया, जिससे कुछ ही समय में जाम काफी हद तक नियंत्रित हो गया। सड़क पर खड़े होकर यातायात संभालते एसपी मनोज यादव को देखकर आम नागरिकों और रा...