भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री की चुनावी सभा शुरू होने से पहले सुबह 11 बजे से ही लोग हवाई अड्डा परिसर में बने सभा स्थल पर पहुंचने लगे। जानकारी के अभाव में लोगों की भीड़ वीआइपी एंट्री के लिए बने गेट नंबर दो व तीन होकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। आमलोगों को रोककर कहा गया कि हवाई अड्डा के पूर्वी छोर पर बने रास्ते होकर अंदर जाए। गेट नंबर दो होकर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, मेयर, एमएलसी समेत प्रधानमंत्री का स्वागत करने वाले एनडीए नेताओं को अंदर जाने दिया गया। वहीं इस होकर पार्टी के कई स्थानीय नेताओं को अंदर जाने से रोका गया। किसी के पास आइकार्ड नहीं था तो किसी का नाम एंट्री गेट के सामने खड़े अधिकारियों की सूची में शामिल नहीं था। यहां पर भाजपा के प्रदेश स्तर के कई स्थानीय नेताओं का नाम सूची में नहीं होने के का...