सीतामढ़ी, सितम्बर 2 -- बैरगनिया। विहिप, बजरंग दल एवं दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शहर के महाराजा विवाह भवन मे विहिप का 61वां स्थापना दिवस जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ओमप्रकाश साहू की अध्यक्षता में मनाया है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोचार के साथ विहिप के विधि प्रकोष्ठ के प्रान्त संयोजक अधिवक्ता रंजन कुमार सिंह एवं जिला मंत्री संतोष कुमार देशमुख ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 29 अगस्त 1964 को स्थापना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रोज मुंबई के स्वामी चिन्मयानंद जी के आश्रम संदीपनी साधनालय में हिंदू हितों की रक्षा के लिए किया गया, तब से परिषद प्रतिवर्ष अपना स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाते आ रही है। जिला मंत्री सह पालक पदाधिकारी देशमुख ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सामा...