प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय स्वयं संघ के पूर्व प्रचारक राधेश्याम मिश्रा का अस्थि कलश रविवार को संगम में प्रवाहित किया गया। भाजपा के जिला प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने बताया कि गोंडा के रहने वाले राधेश्याम मिश्रा का निधन गत दिनों हो गया था। परिजन अस्थि कलश लेकर रविवार सुबह विहिप प्रांतीय कार्यालय केसर भवन पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए। उसके बाद कलश संगम में विसर्जित किया गया। विहिप के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा कि पूरा जीवन हिंदुत्व एवं राष्ट्र के लिए समर्पित करने वाले राधेश्याम साहसी, सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। इस अवसर पर प्रान्त मंत्री नितिन, कार्यालय प्रमुख सुनील, मोहनलाल पटेल, अनिल पांडे, अमित आलोक पांडे, श्याम बाबू पटेल, बिपिन मिश्रा, शैल...