लोहरदगा, जनवरी 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद धर्मयात्रा महासंघ, लोहरदगा के द्वारा प्रथम ग्रुप की धर्मयात्रा के सफलतापूर्वक समापन के बाद 150 नये लोगों का द्वितीय ग्रुप धर्मयात्रा के लिए रवाना हुआ। विहिप जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि धर्मयात्रा महासंघ विश्व हिंदू परिषद, लोहरदगा द्वारा दो जनवरी को 240 लोगों के ग्रुप को ज़िला मंत्री रंजीत साहू की देखरेख में धार्मिक यात्रा के लिए बसों से भेजा गया था। जिसमें बोधगया, विष्णुपद मंदिर, राजगीर, सीतामढ़ी होते हुए नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर, जनकपुर मंदिर, धनुषधाम समेत अयोध्या, मथुरा, बृंदावन, बनारस के धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ साथ रास्ते मे पड़ने वाली अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाते हुए झारखण्ड के नगर ऊंटारी बंशीधर मंदिर में अंतिम पड़ाव के साथ लोहरदगा वापस 14 जनवरी को पहुंची। इ...