बरेली, दिसम्बर 25 -- फरीदपुर। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल ने फरीदपुर में प्रदर्शन किया। उन्होंने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका। गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह राणा तमाम कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए स्टेशन रोड चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जेहादियों ने दलित दीपू दास की निर्मम हत्या कर दी, वह बर्दाश्त नहीं की जा सकती । बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर भारत का प्रत्येक हिंदू एकजुट है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। अगर हिंदुओं की सुरक्षा नहीं की गई तो भारत के हिंदू समाज के सब्र का बांध टूट जाएगा। यहां विहिप के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर, नगर मंत्री अमन पांडे, नगर संयोजक बजरंगदल अंकित राजपूत, जिला...