लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बम्हनपुर चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मो. यूनुस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। उधर तिकुनियां में विहिप कार्यकर्ताओं ने भी मंडी समिति गेट से रैली निकाली। उन्होंने नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन पर मो. यूनुस का पुतला फूंका। बम्हनपुर में प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार देखकर भी वहां की अंतरिम सरकार चुप्पी साधे है। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मो. यूनुस और बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका तथा हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। प्रदर्शन में देव ज...