हाथरस, जून 12 -- हाथरस। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पहलगाम में धर्म पूछ कर मारे गये सैलसनियों की आत्मा की सद्गति के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने राम मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं महा आरती का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य पद्धति से हुआ जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा हनुमान जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। ज्ञान बुद्धि और बल के प्रदाता है। हिंदू युवाओं को हनुमान जी की आराधना के साथ स्वयं बलशाली, ज्ञानवान और संस्कारित बनाना होगा क्योंकि संस्कारित व शक्ति संपन्न युवा ही धर्म और राष्ट्र की सेवा व सुरक्षा करने में सक्षम हैं। सैकड़ों युवाओं ने हनुमान जी को साक्षी मानकर नशे से मुक्त रहने का संकल्प लिया इस अवसर पर गोपाल कृष...