सासाराम, सितम्बर 9 -- डेहरी, एक संवाददाता। विहंगम योग संत समाज द्वारा मंगलवार को डेहरी-डालमियानगर में मंगलवार को स्वर्वेद यात्रा निकाली गई। यह यात्रा डेहरी से डालमियानगर एकता चौक, मथुरापुर से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए सिधौली जाकर सम्पन्न हुई। स्वर्वेद यात्रा बड़े धूमधाम से बाजे-गाजे व घोड़े के साथ लोग नारे लगाते हुए स्वर्वेद यात्रा सफल किये। इसमें शामिल लोग हाथों में अ लिखी हुई तख्तियां व सिर पर स्वर्वेद लेकर नारे लगाते हुए स्वर्वेद यात्रा निकाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...