आरा, जून 15 -- आरा। भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में आईटी व सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन हुआ। संचालन जिला उपाध्यक्ष ई धीरेन्द्र सिंह ने किया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली सोशल मीडिया विभाग के रोहित उपाध्याय और प्रदेश सह संयोजक शिवनारायण ने कार्यशाला में उपस्थित जिला के नेता, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, संयोजक, प्रभारी, जिला सोशल मीडिया और सभी मंडल सोशल मीडिया टीम को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का महत्व, भूमिका और कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। वहीं मोदी सरकार के 11 साल-संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। बैठक में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रभारी अमरेन्द्र पांडेय ने सभी मंडल और पंचायत स्तर पर सरकार की उपलब्धियों को...