आरा, जनवरी 25 -- -कलेक्ट्रेट सभागार में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन आरा, हमारे संवाददाता। सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलास्तरीय समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को किया गया। डीडीसी गुंजन सिंह ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों को डीडीसी की ओर से मतदाता शपथ दिलाई गई। साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों एवं आम मतदाताओं के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान व...