लखीसराय, मई 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर ईवीएम एवं वीवी पैट का प्रथम स्तरीय जांच मंगलवार से वेयरहाउस में शुरू की जाएगी। इसके लिए निर्वाचण विभाग के द्वारा वेयर हाउस के पास सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा बताया गया कि प्रथम स्तरीय जांच 28 मई से प्रारंभ हो जाएगा जो 6 जून तक समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस पर पूर्वाह्न 09 से अपराह्न 07 बजे तक किया जायगा। इसकी सूचना सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दे दी गई है। यहां कार्य एस्सेल के प्रतिनियुक्त अभियंता के द्वारा किया जाना है। उन्होने इस कार्य हेतु वरीय पदाधिकारी शशांक कुमार और डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार को नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग एवं अन्य सभी सहायक पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्...