औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में खुदवां थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय भवन की मजबूती, कमरे, बिजली-पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी प्रधानाध्यापकों से ली गई। चुनाव के दौरान बाहर से आने वाले पुलिस बलों के ठहराव के लिए इन विद्यालयों को चिह्नित किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह निरीक्षण एसपी के निर्देश पर किया जा रहा है। निरीक्षण रिपोर्ट जिले को भेजी जाएगी और जो भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी, उसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि चुनाव ड्यूटी पर आने वाले पुलिस बल को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने खुदवां, कलेन, चंदा, मल...