गोपालगंज, अगस्त 28 -- उचकागांव, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बीडीओ कुमार प्रशांत व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों के सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए बीडीओ कुमार प्रशांत ने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने सेक्टर में मुस्तैदी के साथ काम करें। साथ ही अपने-अपने सेक्टर में वैसे लोगों को चिह्नित करें जो शांति पूर्ण चुनाव को प्रभावित करते हैं। विगत लोकसभा, विधान सभा तथा स्थानीय निकाय के चुनाव में किसी भी तरह के अवरोध,प्रभाव तथा मतदान केंद्रों पर जाने से मतदाताओं को रोकने वाले लोगों का डाटा तैयार किया जाएगा।

हिंद...