मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कर्मियों का प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन के मार्गदर्शन में केंद्रीय विद्यालय (केवि) गन्नीपुर में इसकी शुरुआत हुई। पहले चरण में जिला व विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के रूप में 250 कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 19 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के लिए क्रमवार प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम चरण में 50 हजार से अधिक निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षण देने की योजना है। प्रशिक्षक के रूप में अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजू कुमार और आईटी मैनेजर प्रवीण कुमार मौजूद रहे। इन मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से आगे विभिन्न प्रखंडों और विधानसभा क्षे...