हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- हाजीपुर। निज संवाददाता समाहरणालय परिसर में बिहार विधान सभा चुनाव के अभ्यर्थियों के लिए हाजीपुर, लालगंज, राघोपुर और वैशाली विधान सभा क्षेत्रों के लिए एकल खिड़की केंद्र खोला गया है। जहां चुनावी सभा और हेलीाकॉप्टर आदि के लिए अनुमति दी जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने इन विधान सभा वार खोले गए एकल खिड़की का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने एकल खिड़की केंद्र पर निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया,आवश्यक अभिलेखों के संधारण,सुरक्षा व्यवस्था तथा कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की। तदोपरांत उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न हो। उन्होंने यह भी कहा कि म...