गोपालगंज, सितम्बर 21 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को अंतिम रूप देने की प्रशासनक कवायद तेज कर दी है। वर्तमान समय में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के आधार पर प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन किया जा रहा है। आगामी 25 सितंबर तक दावा-आपत्तियों का निष्पादन होगा और 30 सितंबर को अंतिम प्रकाशन होगा। इसको लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व बीएलओ जुटे हुए हैं। इस क्रम में कलेक्ट्रेट के सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक की गयी। जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधि म...