मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले की सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में चुनाव होना है। इसके लिए शुक्रवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन शुक्रवार को कांटी विधानसभा सीट के लिए एकमात्र नामांकन हुआ। राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार दामोदरपुर के रहने वाले वीरेंद्र कुमार ने अपनी पर्चा भरा। समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी, एडीएम आपदा कार्यालय में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी कांटी की सीडीपीओ मीरा कुमारी ने बताया कि वीरेंद्र कुमार ने दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया है। उधर, अन्य सीटों के लिए आज किसी ने उम्मीदवारी पेश नहीं की। हालांकि, शुक्रवार को 12 लोगों ने नाजिर रसीद कटाई। इनमें सबसे अधिक कांटी से सात, बरुराज से दो और मुजफ्फरपुर नगर से तीन प्...