पटना, जनवरी 22 -- बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पराक्रम दिवस पर उन्हें भावभीनी भावांजलि अर्पित की है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बोस के तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, दिल्ली चलो और जय हिन्द जैसे जोशीले नारों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नई जान फूंकी थी और पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था। नेतृत्व की अतुलनीय क्षमता के कारण उन्हें नेताजी की उपाधि दी गई। उन्होंने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और युवाओं में आजादी के लिए लड़ने का जज्बा पैदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...