मधुबनी, जनवरी 13 -- मधुबनी। मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्र स्थित पंडौल पावर ग्रिड में मंगलवार देर शाम हुए धमाके और आगजनी से ग्रिड परिसर में अफरातफरी मच गई। मामले में अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हादसा तकनीकी लापरवाही का नतीजा था या सुरक्षा मानकों की अनदेखी का। मौके पर कार्यपालक अभियंता (आपूर्ति) मो. अरमान समेत दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के बाद ग्रिड परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। 5 रेलवे स्टेशनों समेत 13 इकाइयों को होती है आपूर्ति: पंडौल पावर ग्रिड से सकरी, रैयाम, मनीगाछी, झंझारपुर और पंडौल रेलवे स्टेशन समेत 13 इकाइयों को बिजली आपूर्ति की जाती है। हालांकि, हादसे के बाद विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं हुई और सप्लाई सामान्य बनी रही। प्रशासन और विद्युत विभाग ने घटना की जांच श...