बोकारो, मई 28 -- गोमिया में निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज से प्रभावित विस्थापितों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने को लेकर विस्थापित संघर्ष समिति गोमिया ने नाराजगी जताई है। समिति के अध्यक्ष विनय महतो और सचिव राकेश कुमार के नेतृत्व में विस्थापितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को गोमिया अंचलाधिकारी आफताब आलम से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एक सप्ताह पहले अंचलाधिकारी को भू-धारी प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। समिति के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि जब तक भू-धारी प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा, तब तक मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकती। चेतावनी दिया कि यदि जल्द ही भू-धारी प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया, तो विस्थापितों के पास आंदोलन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा। ...