सीतामढ़ी, दिसम्बर 28 -- सुप्पी। डीएम के निर्देश के आलोक में अंचल अधिकारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के बागमती नदी के कटाव से विस्थापित लोगों का सर्वेक्षण कराकर उसकी सूची बनायी गयी है। सीओ किशुन दयाल राय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के कटाव पीड़ित लोगों के सर्वेक्षण के लिए राजस्व कर्मचारी पवन कुमार एवं पंचायत सचिव धर्मराज पासवान को प्रतिनियुक्त किया गया था। जिनके द्वारा जमला गांव में जाकर बागमती नदी के कटाव से विस्थापित 160 परिवार को चिन्हित कर इसकी सूची बनाई गयी है। सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा प्राप्त सूचि को अगली कार्रवाई के लिए डीएम कार्यालय में भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...