रामगढ़, दिसम्बर 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। छाई पहाड़ के विस्थापित-प्रभावितों की बैठक रविवार को बलकुदरा में हुई। इसकी अध्यक्षता मुखिया विजय मुंडा ने किया। बैठक में शामिल बलकुदरा, जयनगर, रसदा और गेगदा गांव के विस्थापित-प्रभावितों ने पीवीयूएनएल प्रबंधक के रवैया की निंदा की। कहा कि उनके मसले पर डीसी की अध्यक्षता में सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशनलाल चौधरी की मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी। इसके अनुसार छाई पहाड़ के निर्माण के निर्माण में चार गांव के विस्थापित-प्रभावितों को अधिक से अधिक नियोजन देने और उसके बाद अन्य 22 गांव के लोगों को नियोजन में प्राथमिकता देने की बात हुई थी। इसके अलावा स्थानीय विस्थापित-प्रभावित संवेदकों को 50 प्रतिशत ठेका कार्य देने को लेकर पीवीयूएनएल प्रबंधन को नियमावली बना कर देना तय हुआ था, जो अब तक नहीं हुआ। ...