सीतामढ़ी, दिसम्बर 15 -- सुप्पी। सांसद लवली आनंद ने प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के बागमती नदी के कटाव से विस्थापित लोगों से सोमवार को मुलाकात कर उनके समस्याओं से अवगत होकर उसका सामाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर जमला गांव के सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार यादव के नेतृत्व में कटाव पीड़ित आवेदन देकर बागमती नदी से कटाव पीड़ित परिवार के लोगों को पुर्नवास की जमीन उपलब्ध कराने एवं समुचित सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गयी। पीड़ित परिवार का कहना है कि विगत दो वर्ष में जमला गांव के करीब तीन सौ परिवार के लोगों का घर बागमती नदी में कट गया। और सैकड़ों एकड़ घरारी एवं खेती योग्य जमीन बागमती नदी के कटाव में कटकर बागमती नदी के मुख्य धारा में विलीन हो गया। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा नहीं तो अभी तक कटाव पीड़ितों को किसी तरह की सरकारी सहायता उपलब...