बोकारो, अगस्त 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। विस्थापित अप्रेंटिस संघ की बैठक रविवार को महुआर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदीप सोरेन ने की। संचालन सुभाष नापित ने किया। बोकारो स्टील प्लांट के सभी 11 गेटों को एक साथ बंदी करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। प्रदीप सोरेन ने कहा बीएसएल प्रबंधन व जिला प्रशासन हर बार विस्थापितों को छलने का काम कर रही है। जिसको लेकर विस्थापित अप्रेंटिस संघ महाजुटान को लेकर जन जागरण समर्थन कर जन जागरण चलाया जा रहा है। आने वाले सितंबर महीने में बंदी का ऐलान किया जाएगा। विस्थापितों की मुख्य मांगों में पूर्व की तरह तृतीय व चतुर्थ ग्रेड की बहाली को चालू करने, 1500अप्रेंटिस को नियोजन देने, शहीद प्रेम प्रसाद के स्टेच्यू निर्माण के लिए 20 डिसमिल जमीन आवंटित करने, शहीद प्रेम प्रसाद के आश्रित को नियोजन देने व 4328 को अप्रेंटि...