घाटशिला, दिसम्बर 19 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील तुरामडीह विस्थापित समिति एवं प्रबंधन की बैठक गुरुवार को जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित होनी थी। लेकिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर व्यस्त होने के कारण वार्ता को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे विस्थापितों में नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि, इसमें शामिल होने के लिए कई विस्थापित परिवार व यूसील प्रबंधन के प्रतिनिधि उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन वहां पहुंचने के बाद उन्हें वापस लौटा दिया गया। विस्थापितों की मांगों को लेकर किसी तरह की बैठक नहीं हुई तो कार्यालय के बाहर ही विस्थापित मांगों को लेकर प्रबंधन से जवाब मांगने लगे। इस बारे में जानकारी देते हुए विस्थापित समिति के अध्यक्ष मोग्दो दिग्गी ने कहा कि तुरामडीह सभा कक्ष म...