प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत के शिल्पकार, आजादी के नायक, देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश के निर्माण में अहम योगदान है। आज हम जिस विराट और विस्तृत भारत का स्वरूप देख रहे हैं यह सरदार वल्लभ भाई पटेल की देन है। वह बुधवार को लालगंज कस्बे में सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च निकाले जाने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। सरस्वती विद्या मंदिर स्नातकोत्तर महाविद्यालय से निकले यूनिटी मार्च में पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता, पूर्व मंत्री प्रो़ शिवाकांत ओझा के साथ समर्थक तिरंगा झंडा लेकर मौजूद रहे। एसबीएम कॉलेज में आयोजित सभा में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहाकि सरदार पटेल के जीवन से सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। विद्यालय...