पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- पीलीभीत। श्री नव दुर्गा स्थापना पूजन व विसर्जन समारोह में लगातार चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में गुरुवार को हवन पूजन के किया गया। उपरांत अबीर गुलाल उड़ाते हुए भक्तजन मूर्ति शोभायात्रा में शामिल हुए। मूर्ति का विसर्जन ब्रह्चारी घाट पर किया गया। इससे पूर्व बुधवार को महंत मणिकांत मिश्रा और अमन मारवाडी ने ज्योति जागरण भजनों की स्वरलहिरी से समां बांध दिया। इसमें गन्ना राज्यमंत्री ने वाद्य यंत्रों के जरिए भजनों में सुर से सुर मिलाए। रात्रि में जागरण के उपरांत गुरुवार को शोभायात्रा निकाली गई। हवन पूजन के बाद अबीर गुलाल उड़ाते हुए ब्रह्मचारी घाट पर पूजन अनुष्ठान किया गया। इस दौरान उत्साही नौजवान युवतियों महिलाओं और भक्तों का जोश देखते ही बना। विसर्जन यात्रा से पूर्व कार्यक्रमों का सिलसिला 22 सितंबर से चल रहा है। 23 सितंबर से अलग...