लोहरदगा, जनवरी 21 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने लोगों को पूजा में शांति बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने कि अपील की। सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समिति शांति पूर्वक और पूरी सावधानी से मां शारदे की पूजा अर्चना करे। सभी पूजा समिति पूजा पंडाल में अग्निशामक एवं सीसीटीवी की व्यवस्था करें, जिसे सुरक्षा पुख्ता हो सके। डीएसपी सुधीर प्रसाद ने कहा कि पूजा और विसर्जन जुलूस में डीजे सरकारी नियमों के अनुरूप ही बजाएं। रात दस बजे के बाद डीजे बंद कर दे। जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखें। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की ज...