गाजीपुर, अक्टूबर 5 -- गाजीपुर। पुलिस ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसका चालान कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि तीन अक्तूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान महाराजगंज में एक मस्जिद के सामने मारपीट की घटना हुई थी। शिकायतकर्ता अच्छेलाल गुप्ता ने आरोप लगाया था कि तलवार लेकर विसर्जन में जा रहे लोगों पर हमला करने का प्रयास किया था। कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 24 वर्षीय मोहम्मद कुतुबुद्दीन उर्फ सोल्जर निवासी महाराजगंज, थाना कोतवाली, गाजीपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कोतवाल ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने या हमला करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...