कटिहार, जनवरी 22 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई।बैठक में उपस्थित बीडीओ रणवीर कुमार एवं सीओ स्नेहा कुमारी ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की। मुख्य पार्षद बबलू मंडल व प्रमुख प्रतिनिधि अजहरुद्दीन आलम ने पूजा समितियों से प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का सख्ती से अनुपालन करने का आग्रह किया। बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा पंडाल एवं प्रतिमा स्थापना के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा तथा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही विसर्जन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पूजा क...