गया, जून 6 -- 24 एकादशी में सबसे उत्तम निर्जला एकादशी पर उपवास पर रहीं व्रतियों ने विष्णुचरण की पूजा-अर्चना की। शुक्रवार की अहले सुबह से शाम तक व्रतियों विष्णुपद में आना लगा रहा। शाम होते-होते विष्णुपद का इलाका व्रतियों से पट गया है। सुहाना मौसम में शाम तक ग्रामीण इलाकों से व्रतियों का आना लगा रहा। विष्णुपद मंदिर के सामने स्थित अहिल्याबाई आश्रम से लेकर देवघाट तक व्रतियों की भीड़ रही। ग्रामीण इलाकों की महिलाएं रात में अहिल्याबाई आश्रम, देवघाट, गजाधर घाट व धर्मशालाओं में डेरा डाली रहीं। रात भर विष्णुपद इलाके में ही विश्राम की। शुक्रवार को करीब 80 हजार व्रतियों ने विष्णुचरण के दर्शन पूजन किए। शनिवार को भी व्रतियों की भीड़ रहेगी। कुछ लोग शनिवार को भी व्रत की आराधना करेंगे। विष्णुपद में दिन-रात पूजा-पाठ होता रहा निर्जला एकादशी शुक्रवार की अहले स...