गया, अगस्त 24 -- विष्णुपद और बोधगया मंदिर कॉरिडोर को लेकर रविवार को सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सूबे के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने योजनाओं की जानकारी दी। स्वागत भाषण में चैंबर के संरक्षक डॉ. कौशलेंद्र प्रताप ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप कॉरिडोर निर्माण के लिए 165 पेज की कार्ययोजना तैयार की गई है। अध्ययन और विशेषज्ञों से विमर्श के बाद यह निष्कर्ष निकला कि इस प्रारूप में व्यापक सुधार की आवश्यकता है। मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि कारोबारियों और विशेषज्ञों के सुझावों को संकलित कर सरकार तक पहुंचाया जाएगा ताकि योजना को और बेहतर बनाया जा सके। अभियंता विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रारूप में कुछ विसंगतियां हैं जिन्हें दूर कर इसे और अधिक उपयोगी और आकर्षक बनाया जा सकता है। अभियं...